जौनपुर, सितम्बर 22 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार से हो रहा है। जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार क्षेत्र में आदि शक्ति मां दुर्गा की 81 प्रतिमाएं पूजा पांडालों में स्थापित होंगी। नवरात्र को लेकर देर रात तक पूजा पांडाल समिति के लोग कार्य को अंतिम रुप देने में लगे रहे। साज-सज्जा से लेकर देर रात तक मां की प्रतिमाएं पूजा पांडालों में पहुंचती रहीं। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि पिछले वर्ष कुल 92 प्रतिमाएं स्थापित की गयी थी। इस बार 81 प्रतिमाएं लग रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ पंडालों में एक डिस्प्ले बोर्ड भी स्थापित करना होगा जिस पर समिति के सदस्यों ...