लखनऊ, नवम्बर 26 -- नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा स्वच्छ शौचालय अभियान 2025 अब तेजी पकड़ रहा है। नगर निगम शहर के 81 चुने हुए शौचालयों को वॉटर प्लस मानकों के अनुरूप तैयार कर रहा है, ताकि लखनऊ स्वच्छता रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हासिल कर सके। इनमें से 30 शौचालयों का कार्य हो चुका है। उन्हें पूर्णतः मॉडर्न टॉयलेट के रूप में विकसित कर नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। 28 शौचालयों में कार्य तेजी से जारी है, जबकि शेष 23 टॉयलेट में जल्द काम होंगे। नगर निगम के अनुसार शहर में कुल 379 शौचालय चिन्हित हैं, जिनमें 239 पब्लिक टॉयलेट और 140 कम्युनिटी टॉयलेट शामिल हैं। इन्हीं में से 81 शौचालयों को प्राथमिकता के आधार पर अपग्रेड किया जा रहा है। इन शौचालयों में टाइल्स, वॉश बेसिन, टॉयलेट सीट, नल, दरवाज़े, हैंड ड्रायर और सभी आवश्यक सैनिटरी फिटिंग्स लगाए जा रह...