हल्द्वानी, जुलाई 11 -- हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच मुखानी पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसओ मुखानी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में सैफी फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान 60 वर्षीय गुड्डी निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर को 40 पाउच और दूसरे मामले में 25 वर्षीय मनीषा निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर को 41 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...