चम्पावत, अप्रैल 29 -- चम्पावत। पंचेश्वर पुलिस ने स्कूटी में अवैध शराब ले जाते एक तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया है। कोतवाली प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्कूटी नंबर यूके 03 बी 3174 की तलाशी ली गई। इस दौरान मदन सिंह धौनी निवासी ग्राम बसकुनी के पास से अंग्रेजी शराब के 37 पव्वे और देसी शराब के 44 ट्रेटा पैक बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के साथ स्कूटी सीज कर दी है। पुलिस टीम में हीरा लाल वर्मा, पवन कुमार, दीपक कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...