जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- चौकीदार सीधी भर्ती परीक्षा के द्वितीय सूची में शामिल उम्मीदवारों के लिए शारीरिक माप व जांच आज से गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में शुरू हो गई है। आज जांच के लिए 174 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जबकि 176 की मंगलवार को होगी।81 पदों के लिए कुल 350 अभ्यर्थियों की दूसरी सूची जारी की गई है। शारीनिक माप व जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट सदर अस्पताल में आठ अक्तूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से होगा। इसके बाद इन सभी के प्रमाणपत्र का सत्यापन नौ अक्तूबर किया जाएगा। यह कार्य जिला मुख्यालय स्थित आईटीडीए के सभागार में 10 बजे से किया जाएगा। शारीरिक माप व जांच के लिए पुलिस लाइन आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल एडमिट कार्ड, आधार कार्ड व दो फोटो लेकर बुलाया गया है। चिकित्सा जांच में सफल अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रम...