फतेहपुर, फरवरी 1 -- फतेहपुर, संवाददाता। बहुआ विकास खंड क्षेत्र के निजी विद्यालयों के द्वारा पंजीकृत छात्र-छात्राओं की अपार आईडी (एकेडमिक एमाउंट रजिस्ट्री) जनरेट करने में लापरवाही बरतने पर बीईओ ने 81 निजी विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए मान्यता खत्म करने और एवं यू- डायस कोड निरस्त करने की चेतावनी दी है। बीईओ बहुआ हौसला प्रसाद ने क्षेत्र में संचालित मान्यता प्राप्त निजी 81 विद्यालयों द्वारा आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) आईडी जनरेट करने में शिथिलता बरतने पर मान्यता प्रत्याहरण एवं यू- डायस कोड निरस्त करने की नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने से निजी विद्यालयों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने पांच फरवरी तक छात्रों की अपार आईडी जनरेट करने के निर्देश दिए हैं। बीईओ ने बताया कि इस संबंध में पहले ही निजी विद्यालयों के प्...