सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- बयारा। क्षेत्र के बयारा में संचालित तौफीक मेमोरियल डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक सैयदा खातून ने 81 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इससे स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा में बेहतर सुधार होगा। इससे इंटरनेट से जुड़कर शिक्षा के सुझाव व ऑनलाइन पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है। इस दौरान प्राचार्य डॉ.जहीर मलिक, साजिद गुफरान, कुमारी सोनी, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, धर्मवीर, डॉ. रामानंद सिंह, सायमा, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...