देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में शनिवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित बीएड सेमेस्टर 3 परीक्षा 2024 आयोजित की गयी। मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 8 मई से शुरु होकर 17 मई 2025 तक निर्धारित है। इस बात की जानकारी देते हुए आरडीबीएम कॉलेज देवघर के डॉ.पीसी दास ने कहा कि आरडीबीएम कॉलेज देवघर में बीएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संचालन की जा रही है। महाविद्यालय प्रशासन एवं परीक्षा विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। शनिवार को आयोजित बीएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा में कुल 81 छात्राएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...