अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डीएम अनुपम शुक्ला के निर्देश पर कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को एक बार फिर छापेमारी अभियान चलाया गया। जलालपुर क्षेत्र में 81 दुकानों पर हुए छापेमारी के दौरान विभागीय नियमों की अनदेखी पाए जाने पर 10 उवर्रक व्यवसायियों को नोटिस जारी करने के साथ दो नमूना भी लिया गया। छापेमारी के दौरान कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करना ही मुनासिब समझा। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने मंगलवार को जलालपुर तहसील क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया। उर्वरकों की कालाबाजारी एवं ओवररेटिंग की शिकायत पर हुए 81 दुकानों पर छापेमारी कर संदेह के आधार पर उर्वरक का दो नमूना भी लिया। 10 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए किसानों से उर्वरक की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय में स्थापित क...