मुजफ्फर नगर, जून 24 -- कस्बे में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों का आगमन शुरू हो गया है। मंगलवार को मेरठ के परतापुर निवासी युवती लक्ष्मी व उसकी मित्र मानसी ने 81 किलो की गंगा जल की कांवड़ लेकर पुरकाजी पहुंची। उन्होंने बताया कि भोलेनाथ के आशीर्वाद से वह कांवड़ लेकर चल रहे हैं और उनके साथ उनके रिश्तेदार अक्षय, अंकुर चल रहे हैं जो 15 जुलाई को मेरठ में मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। लक्ष्मी ने बताया कि यह उनकी तीसरी कावड़ है, जो हरिद्वार से लेकर वह मेरठ जलाभिषेक करती हैं। उनका मकसद सिर्फ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद उन पर बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...