बगहा, सितम्बर 25 -- बेतिया। पटना से बेतिया फोरलेन के दूसरे पेज की निर्माण राशि को कैबिनेट ने पास कर दी है। दूसरे फेज में साहिबगंज से लेकर बेतिया तक फोरलेन का निर्माण कार्य होगा। जिसकी कुल लागत 3822.21 करोड़ राशि कैबिनेट से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जारी हो गई है। साहेबगंज से अरेराज तक 38 किलोमीटर और अरेराज से बेतिया तक 45 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण होना है। दूसरे फेज में 81 किलोमीटर लंबी फोरलेन के बनने का रास्ता साफ हो गया है। निर्माण राशि जारी होने से फोरलेन निर्माण में तेजी आएगी। इस फोरलेन के बनने से साहेबगंज और बेतिया के बीच यात्रा समय 2.5 घंटे से घटकर मात्र 1 घंटे तक रह जाएगी। सांसद डॉ. संजय जासयवाल ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बनने वाले इस हाईवे की डिजाइन गति 100 किमी प्रति घंटा होगी। औसत गति 80 किमी ...