नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Cellecor Comet CBS-05 Pro Bluetooth Speaker Launched: यूनिक दिखने वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो सेलेकॉर का नया ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में फैब्रिक फिनिश वाला वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर कॉमेट सीबीएस-05 प्रो लॉन्च किया है। यह सिंगल ड्राइवर और डुअल ट्वीटर के जरिए 80W का साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया गया है कि यह 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए भी ढेर सारे ऑप्शन्स मिल जाते हैं। इसमें 6.35 एमएम वायर्ड माइक्रोफोन का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) सपोर्ट भी मिलता है। यह भारत में चुनिंदा ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीम...