नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Realme तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियों का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी Realme Neo 8 को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है, जो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। लॉन्च से पहले, धीरे-धीरे इसकी डिटेल्स सामने आ रही है। अब Realme Neo 8 स्मार्टफोन को चीन से 3C सर्टिफिकेशन मिल गया है, जिससे इसके फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का भी पता चल गया है। इसके अलावा, अपकमिंग फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स और संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी ऑनलाइन जानकारी सामने आई है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए बताते हैं...Realme Neo 8 में मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Realme का Neo 8 स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर 'RMX8899' है, उसे 3C अथॉरिटी से सर्टिफाइड कर दिया गया है, और इसे '2025011606837114' सर्टिफिकेट नंबर के साथ सर्टिफिकेशन मिला है। यह अप...