नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- तिमाही मुनाफा घटने के बाद भी प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर सोमवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। आरबीएल बैंक के शेयरों में यह तेजी इसकी एसेट क्वॉलिटी में आए सुधार की वजह से आई है। हालांकि, बैंक के तिमाही मुनाफे में 80% से अधिक की गिरावट आई है। आरबीएल बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 272.10 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 146 रुपये है। बैंक का नेट एनपीए घटकर 0.29% पहुंचाप्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 80.52% लुढ़ककर 68.70 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 352.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, मार्च 2...