नई दिल्ली, जनवरी 22 -- 5 गुना मुनाफा घटने के बाद भी टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रैलिस इंडिया के शेयर गुरुवार को BSE में 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 273.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। रैलिस इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 81.8 पर्सेंट घटकर 2 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा ग्रुप की इस कंपनी को 11 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। रैलिस इंडिया के शेयर पिछले 6 महीने में 24 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। 623 करोड़ रुपये रहा रैलिस इंडिया का रेवेन्यूटाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India) का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 19.3 पर्सेंट बढ़कर 623 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में रैलिस इंडिया का रेवेन...