नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- शादी का रिश्ता शुरू तो बड़े प्यार और रोमांस के साथ होता है, लेकिन कुछ सालों बाद चीजें बड़ी बदल जाती हैं। अक्सर लोग कहते हैं शादी के शुरुआती 2-3 साल हनीमून फेज चलता है, जिसमें दोनों कपल्स के बीच इंटीमेसी और रोमांस भरपूर होता है। लेकिन उसके बाद जैसे अचानक सबकुछ चेंज होने लगता है। रोमांस कहीं रोजमर्रा की जिम्मेदारियों में दबकर खत्म सा हो जाता है। आप नोटिस करेंगे कि चीजें सेम टू सेम रहती है, बस वो पहले जैसे बात नहीं रहती। आखिर ऐसा क्यों होता है, ये बड़ा दिलचस्प सवाल है। लाइफ कोच निहारिका सूरी कहती हैं कि 80 प्रतिशत शादियों में 2-3 सालों के बाद इंटीमेसी लगभग खत्म हो जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिन्हें समझना कपल्स के लिए बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं।जब महिलाएं सिर्फ 'मैनेजर' बनकर रह जाती हैं ज्यादातर शादियों ...