नई दिल्ली, जनवरी 1 -- फार्मा कंपनी मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर पिछले कुछ महीनों से बिकवाली के दबाव में हैं। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर पिछले एक साल में करीब 80 पर्सेंट लुढ़क गए थे। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने पिछले दिनों ही कंपनी पर अपना दांव लगाया है। इसके बाद से मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। पिछले पांच दिन में मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर 20 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 28.96 रुपये पर बंद हुए हैं। 80% टूट गए थे शेयर, अब 20% की आई तेजीमंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स (Mangalam Drugs and Organics) के शेयर पिछले करीब एक साल में 80 पर्सेंट लुढ़क गए थे। फार्मा कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को 119.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़कते...