नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- JSW Steel Share: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर पर सकारात्मक रुख अपनाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का शेयर अगले 60 दिनों में बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर एक टैक्टिकल कॉल देते हुए 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने जेएसडब्ल्यू स्टील का टारगेट प्राइस Rs.1,300 तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 18% की संभावित तेजी दर्शाता है। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 1,109 रुपये पर आ गए। दो कारोबारी दिन से इस शेयर में अच्छी तेजी देखी जा रही है। स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर ने निवेशकों को पिछले कुछ समय में अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर 16% चढ़ा है, जबकि छह महीने में 9.5% की तेज...