मिर्जापुर, जून 8 -- मिर्जापुर,संवाददाता। प्लास्टिक मुक्त ग्रामपंचायत अभियान धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। रविवार को जनपद के 809 ग्रामपंचायतों के 1909 ग्रामों में चलाए गए अभियान में ब्लाक प्रमुख,ग्रामप्रधान, पंचायत सदस्य और ग्रामीण अभियान का हिस्सा बने। मझवा के ब्लाक प्रमुख दिलीप सिंह बरैनी ग्रामसभा में अभियान में हिस्सा लेकर साफसफाई कराया। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार हलिया ब्लाक के बेलन बरौधा,पहाड़ी ब्लाक के जौसरा और मझवा ब्लाक के बरैनी में प्लास्टिक कचरा एकत्रित करवा कर बोरियों में भरवाया। अभियान के चौथे रविवार को जनपद के 809 ग्राम पंचायत के 19O9 ग्रामों में चले वृहद प्लास्टिकमुक्त अभियान में समस्त स्वच्छाग्रही, आरआरसी मैनेजर, सफाई कर्मी,ग्राम सचिव,खंड प्रेरक,सहायक विकास अधिकारी पंचाय की उपस्थिति में लोगों को प्लास्टिक कचरे के प्र...