नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- कश्मीर की बर्फीली वादियों से लेकर हरियाणा की धूल भरी गलियों तक - दो मौलवी, दो अलग दुनिया, लेकिन एक ही आतंक मॉड्यूल की कड़ी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किला धमाके से जुड़े इस अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय साजिश को खोलते हुए सात लोगों को पकड़ा। इनमें शोपियां का इरफान अहमद वागे और फरीदाबाद का मौलाना इश्तियाक शामिल है। एक ने कथित तौर पर दिमाग घुमाया, तो दूसरा किराए का कमरा देकर विस्फोटकों का अड्डा बना बैठा।नमाज से गिरफ्तारी तक का सफर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शोपियां के नदीगाम इलाके में इरफान अहमद वागे को हर कोई 'मुफ्ती साहब' कहकर पुकारता था। परिवार और पड़ोसी हैरान हैं कि जो शख्स सिर्फ नमाज और किताबों में डूबा रहता था, वो आतंक के आरोप में कैसे? उनकी गर्भवती पत्नी फातिमा बताती हैं, "वो सिर्फ अल्लाह की इबा...