नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- ऑनर अब बड़ी बैटरी वाले दो और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Honor 500 और Honor 500 Pro की। हाल ही में, मॉडल नंबर MEY-AN00 वाला एक ऑनर फोन गीकबेंच डेटाबेस में दिखाई दिया था। चूंकि इसमें स्नैपड्रैगन 8-सीरीज चिप लगी थी, इसलिए शुरुआत में यह Honor 500 Pro लग रहा था। हालांकि, टिप्स्टर फिक्स्ड-फोकस डिजिटल और एक ऑनर इंजीनियर के नए Weibo पोस्ट से पता चलता है कि MEY-AN00 मॉडल ही स्टैंडर्ड Honor 500 है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों मॉडल 200 मेगापिक्सेल मेन कैमरे से लैस होंगे और इनमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।दमदार स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिप से लैस होंगे फोन टिप्स्टर के मुताबिक, इस बार पूरी ऑनर 500 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8-सीरीज चिप्स का इस्तेमाल होगा। स्टैंडर्ड मॉडल को सीधे स्नैपड...