नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- इन्फिनिक्स ने अपने नए पैड- Infinix XPAD 20 Pro को लॉन्च किया है। कंपनी का यह पैड थाइलैंड में लॉन्च हुआ है। नए पैड में कंपनी 12 इंच का इंच का डिस्प्ले दे रही है। पैड 16जीबी तक की रैम (8जीबी रियल + 8जीबी वर्चुअल) में आता है। इसकी बैटरी 8000mAh की है। पैड को कंपनी मे दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ग्रे और मिस्ट ब्लू में लॉन्च किया है।XPAD 20 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस पैड में 2000x1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12 इंच का IPS LCD पैनल दे रही है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 5:3 है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स का है। कंपनी ने इस पैड को 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। पैड 8जीबी वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इससे इसकी टोटल रै...