नई दिल्ली, अगस्त 2 -- आइकू का नया फोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम iQOO Z10 Turbo+ है। कंपनी इस फोन को 7 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के खास फीचर्स को एक पोस्टर शेयर करके कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने बताया कि यह फोन 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 8000mAh की बैटरी के साथ आएगा। बैटरी के अलावा कंपनी ने फोन के बारे में और क्या जानकारियां दी हैं, आइए जानते हैं।इन फीचर्स के साथ आएगा आइकू का नया फोन कंपनी इस फोन में 8000mAh की बैटरी देने वाली है। फोन में ऑफर की जाने वाले यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा है कि फोन 20 घंटे तक MOBA गेमिंग और 22.2 घंटे तक का शॉर्ट वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। बड़ी बैटरी होने के बाद भी कंपनी का यह फोन 8.16mm की स्लिम प्रोफाइल ऑफर करेगा। फोन एक...