नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नए साल में टेक्नो अपना नया फोन लाने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Tecno Pova Curve 2 5G है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच इस फोन के अर्ली डिजाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को Xpertpick ने शेयर किया है। शेयर किए गए रेंडर्स को देख के कहा जा सकता है कि फोन दिखने में अपने पिछले मॉडल के इंस्पायर्ड है, लेकिन इसमें कंपनी कुछ रिफाइनमेंट के साथ ऑफर करने वाली है।कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले और 144Hz का रिफ्रेश रेट फोन के फ्रंट में कंपनी कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जिससे फोन को लुक काफी प्रीमियम लगेगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच हो सकता है और यह 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगा। पिछले जेनरेशन वाले मॉडल में कंपनी फुल एचडी+ डिस...