नई दिल्ली, जुलाई 25 -- iQOO Z10 Turbo+ जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने शुक्रवार को चीन में नए टर्बो सीरीज फोन के आने की जानकारी दी है। आईकू ने फोन के चिपसेट और बैटरी कैपिसिटी का भी खुलासा किया है। अपकमिंग iQOO Z10 Turbo+ मौजूदा iQOO Z10 Turbo सीरीज में शामिल होगा, जिसमें पहले से iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro मॉडल शामिल हैं। पहला मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट पर चलता है, जबकि प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए बताते हैं...8000mAh बैटरी से लैस होगा फोन आईकू ने चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo के जरिए पुष्टि की है कि आईकू Z10 टर्बो प्लस जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट और 8000mAh की बैटरी से लैस होगा।फोन में मिल सकती है 16GB रै...