नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- OPPO अब अपना बड़ी बैटरी वाला फोन लाने की तैयारी में जुट गई है। दरअसल, क्वालकॉम के अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 पर चलने वाला एक अनरिलीज्ड मिड-रेंज फोन चीन में सामने आया है, और इसकी डिटेल्स वाकई में शानदार हैं। कहा जा रहा है कि इसे OPPO K15 Turbo Pro नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, प्रोटोटाइप में एक छोटा, वॉटरप्रूफ एक्टिव कूलिंग फैन भी है, जो आमतौर पर एक फ्लैगशिप गेमिंग फोन में देखने को मिलता है, न की मिड-रेंज हैंडसेट में। अपकमिंग फोन में और क्या-क्या खास होगा, चलिए जानते हैं...फोन में मिल सकती है 8000mAh बैटरी गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, लीकर का दावा है कि टेस्ट डिवाइस में पूरी तरह से सील्ड, डस्ट-रेसिस्टेंट मिनी फैन का इस्तेमाल किया गया है जो फोन के अंदर हवा भेजता...