नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Stock Split News: श्री अधिकारी ब्रदर्श टेलीविजन नेटवर्क (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd) के शेयरों की कीमतों में गुरुवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने शेयरों के बंटवारे को लेकर बड़ा फैसला किया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि 6 जनवरी 2026 को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा। बता दें, गुरुवार, 1 जनवरी को श्री अधिकारी ब्रदर्श टेलीविजन नेटवर्क के शेयर 1635 रुपये के लेवल पर खुले थे। अपर सर्किट लगने के बाद मल्टीबैगर स्टॉक का भाव बीएसई में 1680 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। मार्केट के बंद होने के समय पर शेयर बीएसई में 3.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1659.40 रुपये के स्तर पर था। यह भी पढ़ें- नई मुसीबत में वोडाफोन आइडिया, लगा 638 करोड़ ...