नई दिल्ली, जून 29 -- भारत ने रविवार को पाकिस्तान सेना के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उसने वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया गया था। विदेश मंत्रालय ने इसे घृणा से भरा हुआ बयान बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने पाकिस्तान सेना का एक आधिकारिक बयान देखा है जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया गया है। हम इस बयान को उस घृणा के साथ खारिज करते हैं जिसकी यह पात्रता रखता है।"क्या है मामला? शनिवार यानी 28 जून को उत्तर वजीरिस्तान के एक गांव में एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 14 सैनिकों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। यह हमला उस समय हुआ जब इलाके में कर्फ्यू लागू था ताकि सेना की मूवमेंट सुरक्षित ढंग से हो सके। आपको बता दें कि इस ...