गुरुग्राम, अप्रैल 19 -- गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर हॉस्टेस के साथ हुए डिजिटल रेप केस में दीपक कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स पर आरोप है कि उसने एयर हॉस्टस का उस वक्त रेप किया जब वह आईसीयू में थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के 25 साल के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है, जो कुछ समय से गुरुग्राम में रह रहा था। मामले में विशेष जांच दल का नेतृत्व करने वाले डीसीपी (मुख्यालय) डॉ. अर्पित जैन ने कहा, ''अस्पताल के 50 से अधिक कर्मचारियों और कुछ चिकित्सकों से पूछताछ की गई और 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। डॉ. अर्पित जैन ने कहा, जांच हर संभव एंगल से की गई, जिसमें समयसीमा, ड्यूटी रोस्टर और एक्सेस लॉग की जांच की गई डॉ. जैन ने कहा कि जांच को अंजाम देने के लिए आठ समर्पित टीमें बनाई गईं, जिनमें एसीपी ...