हाथरस, अक्टूबर 15 -- हाथरस। पांच दिवसीय रोशनी के पर्व दिवाली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को लेकर उच्चधिकारियों के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा जिले में चलाया जा रहा छापेमारी अभियान जारी है। बुधवार भी सहायक आयुक्त टू खाद्य सुरक्षा रणधीर सिंह के निर्देशन में जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा कस्बा लाढ़पुर स्थित एक तेल एक्सपेलर पर छापामार कार्रवाई करते हुए 1.28 लाख रुपये कीमत का 800 लीटर सरसों सीज किया। सासनी स्थित एक पनी वाली यूनिट से पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को चलाए गए अभियान के दौरान टीम द्वारा हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाढ़पुरा स्थित कृष्ण गोपाल के तेल एक्सपेलर पर छापा मार कार्रवाई की। निरीक्षण के ...