रिषिकेष, नवम्बर 18 -- निर्मल आश्रम दीपमाला में दो दिवसीय सहोदया इंटर स्कूल एथलेटिक मीट-2025 के पहले दिन मंगलवार को 800 मीटर रेस के बालक वर्ग में आशीष और बालिका वर्ग में श्रेया ने स्वर्ण पदक जीता। निर्मल आश्रम दीपमाला में आयोजित दो दिवसीय सहोदया इंटर स्कूल एथलेटिक मीट का शुभारंभ चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी और शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी ने किया। डॉ. एसएन सूरी ने ओलंपिक ध्वज फहरा कर खेलों में प्रतिभाग करने आए प्रतिभागियों के मार्च पास्ट की सलामी ली तथा खेल मशाल जलाकर प्रतिस्पर्धाओं में खेल भावना व ईमानदारी के साथ भागीदारी करने की शपथ दिलाते हुए सहोदया एथलेटिक मीट के शुभारंभ की घोषणा की। प्रतियोगिताओं में जनपद के ग्यारह विद्यालयों के 292 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 800 मीटर फाइनल रेस अंडर-19 बालक वर्ग में आशीष, आयुष पंवार, सिद्धार्थ पंत और...