मिर्जापुर, दिसम्बर 8 -- मिर्जापुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ भिस्कुरी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन का उद्घाटन नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर 800 मीटर बालिका जूनियर दौड़ में अंजलि तिवारी प्रथम, ममता यादव द्वितीय,जूनियर बालिका 200 मीटर दौड़ में महिमा साहू प्रथम, रितिका गुप्ता द्वितीय रही। भाला फेंक जूनियर बालक वर्ग मेंअक्षय कुमार प्रथम, विशाल पाल द्वितीय और रतन चौरसिया तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में सचिन कुमार ने प्रथम स्थान और सीनियर में शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंचीकूद सीनियर बालक में करन कुमार ने प्रथम स्थान ...