फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालयमें मंगलवार को दो दिवसीय 31वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। भारतीय जनजातीय मंत्रालय ट्राइफेड ( ट्राइबल फेडरेशन आॅफ इंडिया ) के पूर्व एमडी सुधीर गुलिया ने मुख्य अतिथि तथा अरबिंदो कॉलेज दिल्ली की पूर्व प्राचार्य डाॅ. कुसुमलता व महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. नरेंद्र कुुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य घनश्याम दास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं है, धन तो कभी भी कमाया जा सकता है, लेकिन एक बार स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे पुनः हासिल करना मुश्किल है। प्रतियोगिता के पहले दिन 800, 400 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो प्रत...