रामपुर, नवम्बर 27 -- व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय ओलंपिक्स समारोह का हिंद एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप नंदा एवं निदेशिका डा. बसंत गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ऑनर रन के पश्चात मशाल जलाकर मुख्य अतिथि द्वारा आकाश में तीन रंगों के गुब्बारे छोड़कर स्पोट्र्स मीट ओपन की घोषणा की। चारों सदनों दृारा जुपिटर, मर्करी, प्लूटो, वीनस के बच्चों द्वारा निष्पक्षता एवं खेल भावना के साथ खेलने की शपथ ग्रहण की गई। प्रतियोगिताओं में 800 मीटर दौड़ जूनियर छात्र एवं छात्रा वर्ग में यशदीप खत्री एवं हिफजा प्रथम ,राजशेखर एवं उनजिला द्वितीय, दक्ष गुप्ता एवं रावी ने तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ सीनियर छात्र एवं छात्रा वर्ग में शौर्य राठौर एवं आरुषि पांडे ने प्रथम प्रांजल एवं गुल महक ने द्वितीय और ओजस राणा एवं मन्नत अरोड़...