गंगापार, दिसम्बर 26 -- प्रयास शिक्षण संस्थान शंकरगढ़ द्वारा गुरु तेग बहादुर तथा उनके परिवार द्वारा देश व धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सफेद कोठी के मैदान पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वीर साहिबज़ादे फतेह सिंह और जोरावर सिंह के त्याग, साहस और देशभक्ति से बच्चों को परिचित कराना तथा उनमें राष्ट्र और धर्म के प्रति अडिग रहने की भावना का संचार करना रहा। आयोजकों ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम विकसित होता है। आयोजित प्रतियोगिताओं में 800 मीटर दौड़ में सनेहा गुप्ता, 500 मीटर दौड़ में आयुषी मिश्रा, एक पैर की दौड़ में चाहत तिवारी, 400 मीटर उछल-कूद दौड़ में मिथुन, 200 मीटर लंगड़ी दौड़ में दुर्गेश ने प्रथम स्थान ...