प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इंटर कॉलेज मानिकपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेताओं और परीक्षा में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। 800 मीटर दौड़ में जूनियर बालक में शिवा सरोज पहले, विकास सरोज दूसरे, सीनियर बालिका में मोहिनी पहले, श्रेया दूसरे, बालक में प्रियांशु पहले, निखिल दूसरे स्थान पर रहे। 1600 मी. दौड़ में सीनियर बालक में अनिल पहले, सुमित दूसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक में जूनियर में दानिश, सीनियर बालिका में करिश्मा यादव, सीनियर बालक में जितेंद्र यादव पहले स्थान पर रहे। चक्का फेंक में सब जूनियर बालिका में महिमा, बालक में हर्ष मौर्या, जूनियर बालिका में मानसी, सीनियर बालिका में रंजना अव्वल रहे। गोला फेंक में ...