रुडकी, नवम्बर 20 -- कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक की वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को प्रधानाचार्य इंजीनियर यतींद्र कुमार गोयल ने किया। उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य इंजीनियर यतींद्र कुमार गोयल ने सभी प्रतिभागियों को टीम भावना के साथ खेल खेलने तथा प्रत्येक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जो उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उद्घाटन के बाद प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। मार्च-पास्ट में एआईएमएल विभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिसे प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी प्...