पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो गई। पहले दिन दौड़ समेत कई इवेंट्स कराए गए , जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। 800 मीटर दौड़ में जीडीएस कालेज के मानु यादव और अवंतीबाई कालेज की नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि एसपी अभिषेक यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की छात्राओं अंजलि, माही, अलफिजा, आयुषी, निशा, कनिष्का, प्रियंवदा, श्रेया, प्रिया सोनकर, छवि गुप्ता आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। छात्राओं सोनम, ज्योत्सना...