पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- गांधी स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर जिला खेल कार्यालय की ओर से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 800 मीटर की दौड़ में पुष्पेंद्र प्रथम रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन अपने खेल में करें और अपने जिले प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। खेल अनुशासन की सीख भी देते हैं। बैडमिंटन संघ के प्रदेश के संयुक्त सचिव जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री ने 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत कराई। 800 मीटर की दौड़ में पुष्पेंद्र प्रथम, ऋषि ...