हजारीबाग, जनवरी 19 -- चौपारण प्रतिनिधि चौपारण में संचालित न्यू एसएम मेमोरियल अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने एक मरीज के शरीर से लगभग 800 ग्राम वजनी जटिल ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालकर उसे नई जिंदगी दी है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, यह ऑपरेशन तकनीकी रूप से अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। ट्यूमर की स्थिति काफी जटिल थी, जिसके लिए उच्च स्तरीय सावधानी और अनुभव की आवश्यकता थी। पूरे ऑपरेशन का संचालन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. ए क्यू खान के निर्देशन में किया गया। सर्जरी का नेतृत्व प्रसिद्ध सर्जन डॉ. विवेक भास्कर ने किया जबकि एनेस्थीसिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डॉ. रजनीकां ने संभाली। डॉक्टरों ने बताया कि आधुनिक उपकरणों और बेहतर टीम वर्क की बदौलत इस जटिल प्रक्रिया को सफल बनाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...