संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में सरसों बीज का मिनी किट शासन से आपूर्ति की गई है। 16 कुंटल बीज आठ सौ किसानों के मध्य वितरित किया जाना है। प्रति किसान दो किलो ग्राम बीज दिया जाएगा जो एक एकड़ खेत के लिए पर्याप्त होगा। शासन से जिले के लिए पीटी 508 प्रमाणित बीज आपूर्ति किया गया है। प्रत्येक पैकेट दो किग्रा का बनाया गया है। इसमें किसानों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन इसके लिए किसानों को विभाग के पोर्टल पर आन लाइन आवेदन करना होगा। किसानों की तादाद अधिक होने पर लाटरी सिस्टम से किसानों को बीज वितिरत किया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की हेराफेरी न होने पाए। जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि भी बीज गोदामों पर बीज कराया जा रहा है। उप निदेशक कृषि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रबी वर्ष 2025-26 हे...