हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 1 -- पालमपुर गुजरात की तीन सहेलियां भगवत भक्ति में इतनी आतुर हो गईं कि मथुरा में रहकर उन्होंने साध्वी बनने की ठानी। इसके लिए वे अपने घर छोड़कर ट्रेन से आ गईं। समय रहते कंट्रोल की सूचना पर उन्हें पकड़कर उनके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। घरवालों ने बताया कि राजगौर विधि (21) पुत्री नरेश भाई, जिगना (21) पुत्री मेहसा भाई व प्रीति (20) पुत्र दशरथलाल निवासीगण ग्रम देवघर थाना देवघर जिला पालनपुर गुजरात की रहने वाली हैं। तीनों एक ही गांव की रहने वाली थीं और आपस में सहेलियां थीं। शुरू से ही उनका मन भगवान कृष्ण की भक्ति में रमता था। वे अक्सर कान्हा से जुड़े भजन और मथुरा के साधकों के वीडियो देखा करती थीं। उनके गुजरात स्थित द्वारिका के दर्शन की बात भी सामने आई है। उनके मन में अब मथुरा दर्शन की चाह थी। इसी के चलते तीनों ...