जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर में हुए करीब 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले को आरोपी विक्की भालोटिया उर्फ अमित अग्रवाल और अमित गुप्ता की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए ईडी के पक्ष को सही माना। मामला शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इंट्री कर 800 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े से जुड़ा है। ईडी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है और अबतक चार से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के विक्की भालोटिया, कोलकाता के अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा शामिल हैं। ये है मामला ईडी और जीएसटी इंटेलिजेंस की जांच में खुलासा हुआ कि शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता समेत...