बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परिणाम बुधवार को जारी हो गया। देर शाम तक मिले नतीजों के मुताबिक उत्तर मध्यमा (अंतिम) की परीक्षा में पंडित काशीनाथ संस्कृत उमावि फेफना के हर्ष मिश्र ने 80.21 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है। श्री मरूपालेश्वर हरि प्र. रामानुज आदर्श संस्कृत उमावि सहतवार के हर्ष कुमार चौबे ने 79.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा तथा बागेश्वरी संस्कृत उमा महाविद्यालय हरपुर नयी बस्ती के छात्र राजू गुप्त ने 77.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। इनके अलावा श्री मंगल बाबा आदर्श संस्कृत उमावि ब्रह्मस्थान बनकटा कलां के आनंद यादव व श्री हंसनाथ आदर्श संस्कृत उमावि बनकटाकलां खेजुरी की पूजा ने 77.75 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथा, ब...