गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 8 -- गाजियाबाद में इस बार कांवड़ियों की सुरक्षा बेहद टाइट और चाक-चौबंद नजर आएगी। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद कमिश्नरेट में पहली बार बीट प्रणाली को कांवड़ यात्रा में भी लागू किया गया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कांवड़ा यात्रा के 80 किलोमीटर लंबे रूट को 123 बीट में बांटा गया है। कांवड़ियों की संभावित संख्या के हिसाब से 800 मीटर से लेकर एक हजार मीटर दायरे में एक बीट बनाई गई है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड ने बताया कि आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक तरफ जहां थाना पुलिस और अधिकारी कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। वहीं, इस साल कांवड़ मार्ग पर पहली बार बीट पुलिसिंग प्रणाली को ला...