गोरखपुर, जून 8 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पिपराइच के केन यूनियन तिराहे पर स्थित एक दुकानदार द्वारा ट्राली बनाने के लिए 80 हजार रुपये ग्राहक से हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपी बाप बेटे पर केस दर्ज किया है। झगहां थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसहीं नरेश निवासी रवि प्रकाश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि कस्बा निवासी लौह दुकानदार महेन्द्र शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा व सत्यम शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा को ट्राली बनाने के लिए तीन साल पहले आर्डर दिया गया था। लेकिन अब तक दुकानदार द्वारा न तो ट्राली बनाकर दिया गया और न ही हमारा पैसा वापस लौटाया गया। रुपये मांगने पर दुकान ने गाली गुप्ता व जान-माल की धमकी देकर भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...