फिरोजाबाद, जून 9 -- बेटियों के बहकते कदमों से न केवल परिवारों का मान-सम्मान धूमिल हो रहा है, बल्कि युवकों के बहलाने-फुसलाने में आकर बेटियां परिवार की जमा पूंजी को भी ले जा रही हैं। थाना दक्षिण क्षेत्र से एक चूड़ी श्रमिक की बेटी खुद तो गई ही, घर से हजारों की नकदी एवं आभूषण भी अपने साथ ले गई। थाना दक्षिण के करबला निवासी एक युवती गायब है। युवती के पिता चूड़ी का काम करते हैं। परिजनों के काफी तलाश के बाद भी बेटी नहीं मिली। इधर बेटी के साथ में घर में रखे हुए 80 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, सोने की जंजीर एवं चांदी की पायल भी गायह है। युवती के पिता ने थाने में एक युवक प्रभाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि युवती को बहला-फुसला कर ले जाने में युवक के पिता विमल कुमार, उसकी मां एवं छोटे भाई सोहम प्रकाश का भी हाथ है। पुलिस ने आरोपियों के खिला...