कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा में कैफे संचालक को मदद करना भारी पड़ गया। शातिर ने कैश की जरूरत बता कर 80 हजार रुपये ले लिए, बदले में उन्हें ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। रुपये आने के बाद अकाउंट फ्रीज हो गया। पता चला कि उसने साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर की है। इसपर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बगाही भट्टा निवासी अखिलेश कुमार कैफे संचालक हैं। वह मनी ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बताया कि नौ नवंबर की शाम करीब सात बजे बाबूपुरवा का मो. आकिब साथी अनस के साथ कैफे पहुंचा। उसने नगद की जरूरत बताई, दावा किया कि वह क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करेगा। आकिब ने पहले 30 और फिर 50 हजार उनके क्यूआर कोड पर ट्रांसफर किए। ऑनलाइन पेमेंट की पुष्टि स्क्रीन पर दिखने के बाद अखिलेश ने उसे 80 हजार रुपये दे दिए। अगले दिन जब संचालक ब...