शामली, अक्टूबर 4 -- जिले में राशन कार्ड धारकों की केवाईसी प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है, लेकिन बुजुर्गों एवं बच्चों के अंगूठे के निशान मिटने के कारण केवाईसी नही हो पा रही है जिसे कारण अब भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड की केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। जिले में कुल 2 लाख 14 हजार 412 राशन कार्ड धारक और 9 लाख 55 हजार 148 यूनिट पंजीकृत हैं। इनमें से अब भी लगभग 80 हजार यूनिटों की केवाईसी होल्ड पर होन के कारण यूनिट रद्द होने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते जिलेभर में सरकारी गल्लें की 421 दुकाने है प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है। जिनमें 99 दुकाने नगरीय क्षेत्रों और 332 दुकाने ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा शासनादेश पर खोली गई है। जिले में कुल 2 लाख 14 हजार 412 राशन कार्ड धारक और 9 लाख 55 हजार 148 यूनिट पंजीकृत...