भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर के सभी सात सीटों पर करीब 30 हजार ऐसे मतदाता हैं। जो अति बुजर्ग हो गए हैं। इनमें 50 फीसदी मतदाता बीमार हैं या चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इन्हें घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी। इसको लेकर इन मतदाताओं के स्टेट्स का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने मतदाताओं का आयुवार डाटा तैयार किया है। इसमें 80 से 120 साल प्लस के वोटरों का आकलन किया गया है। बीते विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पड़े वोट की समीक्षा में पाया गया कि वृद्ध और अस्वस्थ होने के चलते करीब 80 फीसदी मतदाता वोट नहीं डाल पाए थे। समीक्षा में पाया गया कि मतदान केंद्र तक 20 प्रतिशत 80-89 साल वाले वोटर ही बूथ तक आ सके। वहीं 90 से 109 उम्र वाले चार हजार मतदाताओं की वोटिंग शून्य पाई गई। समीक्षा में यह भी पता चला कि 110-119 आयु वर्ग के 3 वोट...